मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 31 -- फर्जी तरीके से मकान का बैनामा कराकर बैंक से लोन लेने के मामले मे शहर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी का चालान कर दिया है। शहर कोतवाली प्रभारी बबलू कुमार वर्मा ने बताया कि क्षेत्र की रहने वाली एक महिला इसरत जहां के नाम एक मकान था। किसी कारणवश महिला अपने मकान को छोडकर चली गयी। महिला के मकान को उमरदराज समेत चार आरोपियों ने मिलकर एक व्यक्ति से सौदा तय कर लिया। जिसकी एवज में आरोपियों ने पीडित से 15 लाख रुपए ले लिए। उसके बाद पीडित को जानकारी हुई कि मकान इसरत जहां के नाम पर है। तो उसने अपने पैसे वापस मांगे। उसके बाद आरोपियों ने चैन बनाकर महिला के मकान का बैनामा कर प्राइवेट बैंक से 12 लाख रुपए का लोन करा लिया। लोन की किस्त जमा न होने पर मामले की शिकायत की तो जानकारी हुई आरोपियों ने...