मुरादाबाद, जून 20 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव नमैनी उदैया की जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा कराने के मामले में खरीदार और दो गवाहों के विरुद्ध कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी। थाना सोनकपुर के गांव मढ़वा निवासी विजय सिंह पुत्र सरदार सिंह ने नमैनी उदैया गांव के भूरा उर्फ सुरेश, मढ़वा गांव के कपिल सिरोही, कृष्णा धाम कॉलोनी बिलारी निवासी हीरा सिंह, मढ़वा गांव के मलखान सिंह पर मुकदमा दर्ज कराया कि उनकी नमैनी उदैया में गाटा संख्या 58 जमीन है। उनके बेटे दिशांत सिरोही के नाम बैनामा होने के बावजूद खातेदार मनीष कुमार ने अपना नाम भूरा उर्फ सुरेश ने दस्तावेजों में इंद्राज कराकर पुनः बैनामा कर लिया। फर्जी तरीके से बैनामा कराने के मामले में पुलिस में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने चारों पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन...