हापुड़, अगस्त 14 -- नगर में एक भूमि पर फर्जी तरीके से कब्जा करने के मामले में न्यायालय के आदेश पर तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गौतमबुद्ध नगर के मकनपुर निवासी तेजपाल सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उल्लेख किया है कि उसकी मां के नाम गढ़ नगर में एक प्लॉट है। जिसका दर्ज खसरा नंबर 152 है, रकबा 156 वर्ग गज है। भूमि पर आरोपियों ने धोखाधड़ी से कब्जा कर लिया। वह अपनी मां के नाम दर्ज उक्त भूमि पर वर्षों से मकान बनाकर रह रहा था, लेकिन 23 जुलाई 2024 को उसकी अनुपस्थिति में बिजेंद्र, ममता व एक अन्य व्यक्ति ने साजिश कर भूमि पर कब्जा करने के लिए फर्जी बैनामा तैयार करा लिया। आरोप है कि उन्होंने फर्जी फोटो चिपकाकर और बिजली विभाग में भी जाली दस्तावेज लगाकर अपनी पत्नी के नाम कनेक्शन करवा लिया। पीड़ित ने नगर ...