मुरादाबाद, जून 18 -- मझोला थाना क्षेत्र के रहने वाले मजदूर के नाम से फर्जी तरीके से खाता खोलकर धोखाधड़ी की गई। शिकायत पर हरियाणा पुलिस जब मजदूर के घर पहुंची तो मामले का खुलासा हुआ। मजदूर ने थाने में तहरीर देकर जांच की मांग की है। थाना मझोला क्षेत्र के जयंतीपुर निवासी फिदा हुसैन ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि सिविल लाइंस स्थित निजी बैंक में उनके नाम से खाता खुला है। जिसमें उनका मोबाइल नंबर भी लिंक है। और उनकी पत्नी को नॉमिनी भी बनाया गया है। 19 मार्च को खाते में 3.70 लाख रुपये क्रेडिट हुए, थोड़ी ही देर बाद खाते से वे रुपये निकाल भी लिए गए। आरोप है कि जानकारी करने जब फिदा बैंक पहुंचे तो कर्मचारियों ने जानकारी देने से इन्कार कर दिया। खाते से धोखाधड़ी होने पर बीते सप्ताह हरियाणा पुलिस मामले की जांच करते हुए फिदा के घर पहुंची तो कहानी स्पष्...