हमीरपुर, नवम्बर 7 -- हमीरपुर, संवाददाता। सुमेरपुर ब्लाक के सुरौली बुजुर्ग गांव में फर्जी तरीके से जन्म प्रमाण पत्र बनवाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसके बाद एसडीएम ने मामले की जांच बीडीओ को सौंपते हुए रिपोर्ट तलब की है। सुरौली बुजुर्ग गांव के चुनकी डेरा निवासी मोहनलाल की पुत्री अक्शी व दिव्यांशी, रामचंद्र के पुत्र मंगल एवं नवल, लल्लू की पुत्री आकांक्षा, फुलुवा की पुत्री काजल व जयकरन के पुत्र खुशीराम, नाथूराम के पुत्र कल्लू का जन्म प्रमाण पत्र जारी किया गया है। जिसमें ग्राम विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत, एसडीएम सदर के अलावा सीएमओ के हस्ताक्षर बनाए गए हैं व मुहर भी लगाई गई है, जो पूरी तरह से फर्जी हैं। इस मामले में एडीओ पंचायत व सचिव सुरेंद्र पटेल ने लिखित दिया है कि प्रमाण पत्र में उनके फर्जी हस्ताक्षर व मुहर लगाए गए हैं। इस मामले की ...