एटा, नवम्बर 3 -- फर्जी तरीके से सीएनजी के लीकेज टेस्टिंग लैटर तैयार हो रहे हैं। सीएनजी वाहन चालकों को धोखे में रखकर कम्प्यूटर सेंटरों में लैटर तैयार किए गए और अधिक रुपये भी वसूले गए। मामला सामने आने के बाद जांच की गई। एक मामला पकड़ में भी आया है। इसमें एक वाहन चालक के पास फर्जी लीकेज टेस्टिंग लैटर मिला है। फर्जी लैटर मिलने के बाद सभी वाहनों को चेक करते समय लैटर भी चेक किए जा रहे हैं। पकड़े गए वाहन चालक से नोटिस देते हुए जबाव मांगा गया है। जबाव न मिलने के फिटनेस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। जिन वाहनों में सीएनजी सिलेंडर लगा होता है उन वाहनों के लिए संबंधित कंपनी पत्र जारी करती है। लैटर से यह तय होता है कि सीएनजी सिलेंडर से संबंधित सभी कार्रवाई सही है। पत्र दिखाने के बाद ही फिटनेस संबंधी अन्य कार्य होते है। पत्र बनवाने में लगभग एक हजार...