सहारनपुर, जुलाई 7 -- सहारनपुर कोतवाली बेहट पुलिस ने ऐसे पांच शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी लोगों को लालच देकर उनके कागजात हासिल कर फर्जी तरीके से फाइनेंस कराई बाइकों को दूसरे राज्यों में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेच देते थे। उनके कब्जे से पुलिस ने 15 नई बाइक और हथियार बरामद किए हैं, जबकि आरोपियों का एक साथी भाग निकला। पकड़े बदमाशों में थाना कुतुबशेर का एक हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि कोतवाली बेहट पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध बाइक सवारों को रोका। उनकी बाइक पर हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी। शक होने पर जब उनकी बाइक पर लिखे रजिस्ट्रेशन नंबर को एप पर डालकर चेक किया तो वह फर्जी निकला। थाने में लाकर की गई पूछताछ में दोनों आरोपियों ने पुलिस को अपने नाम नौशाद उर्फ भूरा पुत्र मंजूर अहमद निवासी...