रामनगर, मई 14 -- रामनगर। रुड़की के एक व्यक्ति ने वहीं के ही दो लोगों पर बैंक अधिकारी व कर्मचारियों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से लोन लेने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। बुधवार को निखिल उपाध्याय पुत्र रविदत्त निवासी गली नम्बर 11 कृष्णा नगर रुड़की ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रुड़की निवासी अंकुर जैन और वरुण राठी ने एक बैंक से 24 लाख का लोन घर बनाने के लिए दिलवाया था। सारे प्रपत्र दोनों ने ही तैयार करवाए थे। बताया कि हाल ही में उनके खाते से पांच लाख का लोन रामनगर के एक बैंक से लिया गया है। बताया कि रामनगर आकर जब बैंक अधिकारी और कर्मचारियों से मामले में जानकारी ली गई तो कोई जवाब नहीं मिला। उन्हें शक है कि अंकुर जैन और वरुण राठी ने ही फर्जी कागजों से लोन स्वीकृत कराया है। इसमें बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत है। कोतवा...