धनबाद, दिसम्बर 27 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद में कार्यरत होम्योपैथी चिकित्सक डॉ एसके राय पर फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र के आधार पर झारखंड में नौकरी पाने का गंभीर मामला सामने आया है। नौकरी के लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश से बना दिव्यांगता प्रमाण पत्र विभाग में जमा किया था, जिसमें उन्हें 40 प्रतिशत दिव्यांग दर्शाया गया था। जांच के दौरान उनकी दिव्यांगता फर्जी पाई गई है। इसके बाद अब उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है। बता दें कि डॉ एसके राय अनुबंध पर कार्यरत हैं और वर्तमान में केंदुआडीह में पदस्थापित हैं। सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने बताया कि झारखंड सरकार ने डॉ राय को झारखंड राज्य से निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र विभाग में जमा कराने का निर्देश दिया था। इसी क्रम में डॉ राय ने यहां से दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किय...