बलरामपुर, फरवरी 18 -- बलरामपुर, संवाददाता। कूटरचित तरीके से जाति, निवास व जन्म प्रमाण-पत्र बनाने एवं आधार अपडेट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने इस गिरोह में संलिप्त 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनके पास से लैपटॉप व प्रिंटर सहित अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण बरामद किए हैं। जिले के विभिन्न स्थानों से इन लोगों गिरफ्तार करने के लिए एसपी ने थाना हर्रैया व ललिया सहित एसओजी टीम को भी लगाया था। मंगलवार का गिरफ्तार किए गए लोगों को जेल भेजा गया है। बीते 15 फरवरी को थाना हर्रैया पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि क्षेत्र के कुछ व्यक्ति फर्जी तरीके से जाति व निवास प्रमाण-पत्र बनाने के साथ आधार इनरोलमेंट व अपडेट का काम कर रहे हैं। सूचना का सत्यापन करने के लिए हर्रैया थाना की पुलिस ने क्षेत्र के पाण्डेयपुरवा में स्थित अरुण ऑनलाइन सर्विस...