समस्तीपुर, सितम्बर 21 -- समस्तीपुर, निप्र। फर्जी तरीके से गलत जमीन रजिस्ट्री कराने के मामले में नगर पुलिस ने दो नामजद लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों व्यक्ति की पहचान घटहो थाना क्षेत्र के लगमा निवासी कामेश्वर राय के पुत्र अनिल राय व रामजी राय के पुत्र दुखद राय के रूप में की गई है। बताया जाता है कि विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के मलकलीपुर डेवढी निवासी रणधीर सिंह ने अपनी 1 बीघा 10 कट्टा जमीन के फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराने के मामले को लेकर नगर थाने में 8 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था। पीड़ित रणधीर सिंह ने बताया कि सभी नामजद व्यक्ति एक राय होकर उसके जमीन को हड़पने की नीयत से 10 मार्च को कुटरचित दस्तावेज तैयार कर समस्तीपुर रजिस्ट्री ऑफिस से फर्जी रजिस्ट्री करवा लिया। जानकारी मिलने पर दस्तावेज का उसने नकल निकाला तो उक्त दस्तावेज पर उ...