मुजफ्फरपुर, जून 22 -- देवरियाकोठी। थाने के यादव टोला में फर्जी तरीके से जमीन रजिस्ट्री कराने से आहत रामस्वरूप राय की मौत हो गई। मामले को लेकर रामस्वरूप राय के पुत्र राहुल कुमार ने पारू सीओ और देवरिया थाना में आवेदन दिया है। उसने पुलिस को बताया कि रामानंद राय, दीपक कुमार, राजू राय, कविंद्र राय, प्रभु कुमार राय व उदय सिंह ने पिता के हिस्से की 46 डिसमिल जमीन फर्जी तरीके से रजिस्टी करा लिया है। थानाध्यक्ष रामविनय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...