नोएडा, दिसम्बर 16 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जेवर कोतवाली पुलिस ने दिल्ली के गुरदीप सिंह की जमीन को अपनी बताकर फर्जी तरीके से बेचने वाले राजस्थान के आरोपी गुरदीप सिंह को मंगलवार को टप्पल रोड से गिरफ्तार किया। अदालत ने आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। पुलिस की तरफ से आरोपी पर 50 हजार रुपये के इनाम घोषित किया था। जेवर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी गुरदीप सिंह अलवर राजस्थान का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक गुरदीप सिंह ने करीब एक साल पहले दिल्ली के रहने वाले गुरदीप सिंह की जेवर के अमरपुर पालका गांव स्थित भूमि का फर्जी तरीके से बैनामा किया। आरोपी ने पीड़ित का फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवाया और खुद जमीन का मालिक बनकर अन्य लोगों को बेच दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। इस मामले में अदालत ने आर...