मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 7 -- खालापार थाना पुलिस ने फर्जी तरीके से पेशेवर जामनती तैयार कर मुल्जिमों की जमानत कराने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से एक तमंचा व दो आधार कार्ड बरामद किए है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी का चालान कर दिया है। खालापार थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस ने चैकिंग के दौरान शातिर आरोपी आशु जैन निवासी कृष्णापुरी को तबलशा रोड से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिसने एक तमंचा व दो आधार कार्ड बरामद किया है। पूछताछ ने आरोपी बताया गया कि वह कचहरी में वकीलों के पास कार्य करता है। उसे जानकारी हुई कि कुछ व्यक्तियों को जमानती नही मिल पाते हैं जिसके कारण उनकी जमानत नही हो पाती है। आरोपी आशु जैन ने अपनी सम्पत्ती के कागजात तहसील से निकवाये गये तथा कुछ फर्जी जमानती तैयार किये ग...