रुद्रपुर, अप्रैल 21 -- धर्मपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना में मिली थी गड़बड़ी की सूचना रुद्रपुर, संवाददाता। धर्मपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत फर्जी तरीके से किये गये 29 आवासों के आवंटन निरस्त होंगे। यह बात मेयर विकास शर्मा ने धर्मपुर में क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनते हुए कही। निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास योजना में अपात्र लोगों को फर्जी तरीके से आवास आवंटन किये जाने की जानकारी उन्हें ग्रामीणों से मिली थी। जिस पर उन्होंने मामले को लेकर आवास सचिव के साथ ही मुख्यमंत्री से भी वार्ता की। सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपात्रों को किया गया आवंटन निरस्त करने का आश्वासन दिया है। कहा कि नगर निगम जल्द ही शहर का डिजिटल डाटा तैयार कर रहा है। जिसमें यहां रहने वाले लोगों के परिवार का पूरा डाटा मौजूद रहेगा। उन्होंने कहा कि नगर...