हापुड़, दिसम्बर 5 -- राज्य कर विभाग की टीम ने फरीदनगर मोड पर स्थित एक बोगस फर्म का खुलासा किया है। जिसमें फर्जी तरीके से करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी करने का खुलासा हुआ है। जिसके बाद राज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त की ओर से फर्म स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। राज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त जयप्रकाश ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि फरीदनगर मोड पर फर्म स्वामी रहमत खान द्वारा बीती 09 जुलाई 2020 को पंजीकरण के लिए राज्य कर विभाग के खंड-चार हापुड़ में आवेदन किया गया था। 01 जुलाई 2027 से लागू जीएसटी एक्ट के तहत स्वतः पंजीयन प्राप्त करने की व्यवस्था है। व्यापारी द्वारा पंजीयन के लिए ऑनलाइन किये गये आवेदन की जांच पर फर्म स्वामी जिला गौतमबुद्धनगर के थाना दनकौर के गांव बबूचना निवासी रहमत खान और फरीदनगर मोड निवासी जाशू अहमद के बीच में 06 जु...