गढ़वा, मई 19 -- खरौंधी, प्रतिनिधि। प्रखंड के पीएम श्री स्तरोन्नत उच्च विद्यालय भलूही मे फर्जी उपस्कर खरीद मामले में मुखिया मंशा देवी की अध्यक्षता विद्यालय परिसर में बैठक आयोजित की गई। बैठक में फर्जी क्रय समिति बना जिला शिक्षा कार्यालय को वर्क ऑर्डर देकर घटिया उपस्कर क्रय किए जाने पर चर्चा की गई। विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद यादव ने बताया पीएम श्री स्तरोन्नत उच्च विद्यालय भलूही में कुछ दिन पूर्व केंद्र सरकार ने उपस्कर क्रय करने के लिए लगभग 13.50 लाख रुपए आवंटित किया था। मुखिया ने कहा कि जांच कर कार्रवाई नहीं हुई तो वह ग्रामीणों के साथ आंदोलन करेंगी। उन्होंने बताया कि विद्यालय के सचिव नसीम अंसारी और जिला शिक्षा कार्यालय की मिली भगत से फर्जी क्रय समिति बनाकर वर्क आर्डर देकर घटिया उपस्कर का क्रय किया गया। सचिव नसीम अंसारी ने...