सहारनपुर, जून 24 -- सहारनपुर। पुलिस विभाग में आरक्षी पद पर भर्ती होने के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र के साथ पकड़ी गई आगरा की युवती को सोमवार को पुलिस ने अदालत में पेश किया। यहां से युवती को जेल भेज दिया गया। बता दें कि पुलिस लाइन में 17 जून से आरक्षियों की आमद हुई थी। इनकी गणना 21 जून तक चली। गणना में सामने आया कि आरक्षियों की संख्या 251 है। प्राप्त लिस्ट से जब नाम का मिलान किया गया तो आगरा जिले के गांव करनपुरी जैतपुर कलां की रहने वाली मीनाक्षी महिला आरक्षी पाई गई। दस्तावेजों की गहनता से जांच की गई। इसमें मीनाक्षी संदिग्ध मिली थी, जिसके दस्तावेज पुलिस ने जांच के दौरान पकड़ लिए थे। युवती एडिट कर फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर आई थी। युवती के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने गहनता से युवती से पूछताछ करने के पश्चात अदालत म...