मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 11 -- खेड़ीफिरोजाबाद गांव में फर्जी रूप से आधार कार्ड बनाने की सूचना पर पुलिस ने मौके से आधार मशीन जब्त करते हुए कुछ युवकों को थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी है। थाना ककरौली क्षेत्र के गांव खेड़ी फिरोजाबाद स्थित जनसेवा केंद्र पर बिना स्थानीय लाईसेंस के आधार कार्ड बनाने की सूचना पर पुलिस गांव में पहुंची। पुलिस आधार मशीन, फिंगर प्रिंट मशीन को जब्त करते हुए मौके से तीन-चार युवकों को थाने ले आई। पुलिस ने बताया कि फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाने की सूचना मिली थी। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...