धनबाद, मई 30 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा अंचल से फर्जी ढंग से जाति व आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए दूसरे व्यक्ति के खतियान को आधार बनाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में खतियान के मूल रैयतों ने बाघमारा सीओ को आवेदन देकर दोषियों के विरूद्ध कानून संवत कारवाई करने का आग्रह किया है। मामला बीते वर्ष 2023 का बताया जाता है। विराजपुर मैंजरा बस्ती के रहने वाले खतियानधारी फनी महतो, योगेश महतो, रवि महतो, राजू महतो एवं सुरेश महतो ने सीओ को लिखित शिकायत में कहा है कि फुलारीटांड़ के रहने वाले मनोज कुमार के पुत्र अनीश आनंद ने स्थानीय मुखिया से मिलीभगत कर हमारे खतियान का दुरुपयोग कर अपना जाति, आय व आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए अंचल कार्यालय में आवेदन दिया है। आवेदन में कहा गया कि उनका खतियान केशरगढ़ पंचायत से संबंधित है, जबकि इसे फुलारीटा...