नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। तीस हजारी कोर्ट ने दिल्ली पुलिस में ड्राइवर के पद पर भर्ती के दौरान फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) लगाने वाले उम्मीदवार को दोषी करार दिया है। कोर्ट ने कहा कि आरोपी ने जानबूझकर फर्जी लाइसेंस का इस्तेमाल किया और पुलिस विभाग को धोखा देने की कोशिश की। हालांकि, वह चयन प्रक्रिया के अंतिम चरण तक पहुंचने के बावजूद भी नियुक्त नहीं हो पाया था। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी प्रीति की अदालत ने आरोपी दिमान सिंह को आईपीसी की धारा 420, 511 और 471 के तहत दोषी ठहराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...