अलीगढ़, जुलाई 22 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। फर्जी मेडिकल डिग्री के सहारे अस्पताल चला रहे सुकुमार यादव व उनकी पत्नी पर दिल्ली के लाइब्रेरियन को फंसाने का आरोप भी है। केंद्रीय विद्यालय संगठन, शिक्षा मंत्रालय में तैनात लाइब्रेरियन ने अलीगढ़ पहुंच कर डीएम व एसएसपी से पूरे मामले की शिकायत की है। फर्जीवाड़े में इगलास व बन्नादेवी थाने में दो मुकदमे पहले ही पंजीकृत है। दिल्ली के गोविंदपुरी निवासी साजिद केंद्रीय विद्यालय संगठन, शिक्षा मंत्रालय में लाइब्रेरियन के पद पर तैनात हैं। मंगलवार को उन्होंने डीएम और एसएसपी से शिकायत कर देव हॉस्पिटल, बन्नादेवी और चमेली देवी मेमोरियल हॉस्पिटल, इगलास के संचालक सुकुमार यादव और उनकी पत्नी अनीता यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत में साजिद ने बताया कि सुकुमार दंपती ने एक साजिश के तहत बदायूं निवासी युवती से उनक...