मेरठ, सितम्बर 28 -- पल्लवपुरम पुलिस ने फर्जी डी-फार्मा डिप्लोमा कोर्स में दाखिला दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को डेढ़ साल बाद धर दबोचा। आरोपी शनिवार को पल्लवपुरम थाने में समाधान दिवस पर एक मामले की सिफारिश करने पहुंचे थे। इसी दौरान पुलिस को इनके नाम-पते की जानकारी मिली और जांच में मामला सामने आते ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। देर शाम दोनों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पल्लवपुरम इंस्पेक्टर रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि पल्लवपुरम निवासी संजीव कुमार ने खिर्वा गांव के पास दो-तीन कमरों में कॉलेज खोल रखा था। आरोप है कि संजीव ने कॉलेज की फर्जी मान्यता ले रखी थी और दाखिले के नाम पर छात्रों से लाखों रुपये वसूले जाते थे। वर्ष 2021 में बड़ौत के बिनौली रोड निवासी उर्मिला ने अपने बेटे आर्यन व रिश्तेदार रजत ...