बस्ती, जुलाई 1 -- बस्ती। जिला महिला अस्पताल में की गई गड़बड़ियां पर जमे धूल की परत ज्यों-ज्यों साफ हो रही है, वैसे-वैसे उनके करिंदों के कारनामे भी बाहर निकल रहे हैं। अब नया मामला अल्ट्रासाउंड से जुड़ा है। यहां फर्जी डिग्री लगाकर एमबीबीएस चिकित्सक एमडी रेडियोलॉजिस्ट बन गया, जांच हुई तो मामला पकड़ा गया। खुलासा होने पर विभाग में हड़कंप मच गया और उसे तत्काल पद हटाया गया। गौरतलब है कि जिला महिला अस्पताल में लंबे समय तक अल्ट्रासाउंड सेवा ठप था। इसके लिए सीएमओ ने कई बार रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती के लिए प्रयास किया। जुलाई 2023 में सीएचसी परशुरामपुर में तैनात डॉ. आशुतोष शर्मा ने विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से कूटरचित तरीके से समस्त डिग्री देकर जिला महिला अस्पताल में बतौर रेडियोलॉजिस्ट और अल्ट्रासाउंड कार्य के लिए पीसीपीएनडीटी एक्ट में पंजीकरण कराय...