फरीदाबाद, मई 20 -- फरीदाबाद। मोनाड यूनिवर्सिटी की फर्जी मार्कशीट व अन्य दस्तावेजों को छापने के आरोप में यूपी एसटीएफ की टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपी राजेश के दुकान मालिक से मंगलवार को बीपीटीपी थाना की पुलिस ने पूछताछ की। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी राजेश का मकान मालिक होमियोपैथिक डॉक्टर हैं। उनका सेक्टर-81 स्थित एक मॉल में दुकान है। दुकान को उन्होंने 11 महीने पहले आरोपी राजेश को करीब 13 हजार रुपये मासिक किराए पर दिया था। आरोप है कि राजेश उसी दुकान में मोनाड युनिवर्सिटी का फर्जी मार्कशीट व अन्य दस्तावेज छापता था और वहां से उसे पलवल व पिलुखवा आदि शहरों में भेजता था। गौरतलब है कि सोमवार को पुलिस और एसटीएफ की टीम ने बल्लभगढ़ में छापेमारी कर मोनाड युनिवर्सिटी के डिग्री से जुड़े आरोपी 25 वर्षीय राजेश को गिरफ्तार...