फिरोजाबाद, मार्च 8 -- शिकोहाबाद की जेएस यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को हड़कंप मच गया जब राजस्थान में दर्ज फर्जी डिग्रियों के मामले में राजस्थान से आई एटीएस और एसओजी की संयुक्त टीम ने रजिस्ट्रार को गिरफ्तार कर लिया। राजस्थान की टीम तीन दिन से शिकोहाबाद में डेरा डाले थी। जेएस यूनिवर्सिटी जो शिकोहाबाद मैनपुरी मार्ग पर स्थित है। इस विवि में फिरोजाबाद के अलावा कई महानगरों, दूसरे राज्यों के छात्र आकर अपनी पढ़ाई करते हैं। इस यूनिवर्सिटी के फर्जी दस्तावेज बनाकर उनका नौकरी के लिए प्रयोग करने का मामला कई बार प्रकाश में आ चुका है। शातिरों द्वारा इस विवि के नाम की डिग्री को बनाकर युवाओं को थमा दिया और उनके द्वारा नौकरी के लिए जयपुर में प्रयोग किया गया था। फर्जी डिग्री जब पाई गई तो इस मामले में जयपुर में एसओजी थाने में 13/2024 के तहत धारा 419, 420, 467, ...