फिरोजाबाद, मार्च 18 -- शिकोहाबाद में फर्जी डिग्री प्रकरण में फंसे जेएस विश्वविद्यालय की जिला प्रशासन के स्तर पर जांच शुरू हो गई है। सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी ने टीम के साथ विवि पहुंच कर जांच की। इस दौरान कई फैकल्टी बंद मिली तो इसके पीछे कॉलेज प्रशासन ने होली की छुट्टियों का तर्क दिया, लेकिन टीम ने कई घंटे की जांच के बाद कुछ अभिलेख भी एकत्रित किए हैं। इसके साथ में विवि की जमीन की नापजोख कराई गई है। इधर विवि में पहुंची प्रशासनिक जांच टीम के बाद में विवि से जुड़े कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल है। राजस्थान में एसओजी द्वारा फर्जी बीपीएड डिग्री मामले में शिकोहाबाद के जेएस विवि के चांसलर सुकेश यादव, रजिस्ट्रार नंदन मिश्रा एवं एक दलाल को बीते दिनों गिरफ्तार किया। एसओजी अपनी रिमांड में लेकर इनसे पूछताछ में जुटी है। इधर बीते दिनों जिलाधिका...