भागलपुर, जून 28 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता फर्जी तरीके से अंकपत्र बनाने के लिए आरोपी विश्वविद्यालय कर्मचारी संजय कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आवेदन विश्वविद्यालय थाने में दे दिया गया। जांच कमेटी की अनुशंसा पर मुकदमा दर्ज करने के लिए आवेदन विश्वविद्यालय की प्रॉक्टर प्रो. अर्चना साह ने थाने में दिया। वहीं आरोपी कर्मचारी परीक्षा विभाग में बतौर सहायक तैनात हैं और इस मामले में सस्पेंड चल रहे हैं। गौरतलब हो कि टीएमबीयू के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने चार दिन पहले विश्वविद्यालय की प्रॉक्टर को मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया था। चूंकि उस समय प्रॉक्टर छुट्टी पर थीं। इसलिए प्रॉक्टर जब ड्यूटी पर लौटीं तो उन्होंने स्थापना शाखा से आरोपी क्लर्क की जानकारी मंगाकर पूरी फाइल का अध्ययन किया। इसके बाद उन्होंने शुक्रवार को मुकदमा दर्ज करने के लिए आवेदन दि...