फिरोजाबाद, अप्रैल 15 -- शिकोहाबाद के जेएस विवि में फर्जी डिग्री के मामले में आरोपियों की तलाश में दूसरे दिन भी पुलिस की टीम तलाश में जुटी हुई है। विगत दो दिन से पुलिस की टीम प्रतिकुलाधिपति डॉ पी एस यादव, डायरेक्टर डॉ गौरव यादव व कृषि संकाय के एचओडी की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन दूसरे दिन भी किसी आरोपी का सुराग नहीं लगा है। पुलिस की टीम आरोपितों की तलाश में सभी संभावित स्थानों पर भी दबिश दे रही है। फर्जी डिग्री के मामले में सभी आरोपी भूमिगत हो गए हैं। आरोपियों के फोन भी बंद जा रहे हैं। माना जा रहा है कि पुलिस की पकड़ से दूर रखने के लिए आरोपित फोन बंद कर भूमिगत हो गए हैं। यही वजह है कि अभी तक पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पा ही है। हालांकि आरोपियों द्वारा पुलिस से बचाव के लिए कोर्ट की भी शरण ली जा रही है। हालांकि इस दौरान विवि पदाधिकारियों ...