फिरोजाबाद, मार्च 28 -- फर्जी डिग्री मामले में फंसे जेएस विवि प्रशासन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। थाना शिकोहाबाद में भी जेएस विवि के खिलाफ फर्जी डिग्री मामले में दो मुकदमे दर्ज हैं, अब पुलिस ने केनरा बैंक में स्थित जेएस के 26 खाते फ्रीज कर दिए हैं। इन खातों में 83 करोड़ से ज्यादा की रकम है, जिसके लेनदेन पर रोक लगा दी है। एसपी ग्रामीण, अखिलेश भदौरिया ने बताया कि गुरुवार को जेएस विवि के केनरा बैंक के 26 खातों को फ्रीज करा दिया है। इन खातों में कुल जमा धनराशि 83,38,18,957.48 रुपये बताई जा रही है। अब इन खातों से किसी भी प्रकार के वित्तीय लेनदेन नहीं हो सकेगा। पुलिस ने यह कार्रवाई संगठित गिरोहबंद अधिनियम के तहत की है। खातों में जमा 83 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि फ्रीज होने से विवि प्रशासन में भी हड़कंप है। केनरा बैंक के हैं सभी खाते, अन्य ...