मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 28 -- थाना सिविल लाइन पुलिस ने बीयूएमएस की फर्जी डिग्री के साथ अस्पताल चलाने वाले चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में चिकित्सक के पास मिली डिग्री फर्जी थी, जो उसने बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर में स्थित बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के नाम से ले रखी थी। रविवार को पुलिस ने चिकित्सक को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लद्वावाला निवासी अमजद सैफी ने कोर्ट के आदेश पर थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी पत्नी शगुफ्ता को लीवर की बीमारी थी। उसने 30 दिसम्बर 2023 को अपनी पत्नी को रुडकी रोड पर स्थित गलेक्सी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। चिकित्सक डा. अम्मार हुसैन निवासी अम्बा विहार ने उसकी पत्नी का ऑपरेशन करने की एवज में एक लाख रुपए की डिमांड की थी। साथ ही कहा गया था कि उ...