खगडि़या, अगस्त 10 -- खगड़िया । नगर संवाददाता नगर परिषद खगड़िया में कई वर्षों तक कनीय अभियंता के पद पर कार्य करने वाले रौशन कुमार पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। नगर परिषद खगड़िया के कार्यपालक पदाधिकारी रवि कुमार के आवेदन पर नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि वर्ष 2013 में नगर परिषद में कनीय अभियंता के रिक्त पद पर नियुक्त के लिए किए गए प्रक्रिया के दौरान 28 आवेदन मिले थे। नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान कनीय अभियंता पद पर रौशन कुमार का चयन किया गया था। इसके बाद वर्ष 2014 से 11 सौ रुपए प्रति कार्य दिवस के आधार पर उनका चयन किया गया था। इसके बाद अवधि विस्तार भी हुई और 22 हजार रूपया प्रतिमाह का भुगतान शुरू हुआ। इसके बाद वे लगातार कार्य निष्पादित कर रहे थे। वहीं नगर सभापति अर्चना कुमारी एवं सशक्त स्थाई समिति के द्वारा ...