सीतामढ़ी, जुलाई 11 -- सीतामढ़ी। शहर के रिंग बांध स्थित एक नर्सिंग होम के अवैध तरीके से संचालित होने की शिकायत डीएम से की गयी थी। शिकायत पर सज्ञान लेते हुए डीएम रिची पांडेय ने सीएस को जांच कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की एक टीम बनायी गयी। एसीएमओ डॉ. ज़ेड. जावेद एवं डुमरा पीएचसी के प्रभारी डॉ. अक्षय की संयुक्त टीम ने उक्त निजी नर्सिंग होम का औचक निरीक्षण किया। जांच के क्रम में नर्सिंग होम संचान को लेकर कागजात की मांग की गयी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉक्टर के शैक्षणिक योग्यता एवं पंजीकरण संबंधित प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने को कहा, किन्तु वे कोई वैध प्रमाणपत्र अथवा रजिस्ट्रेशन नंबर प्रस्तुत नहीं कर सके। एसीएमओ ने बताया कि जांच में स्पष्ट रूप से यह सामने आया कि किसी भी प्रकार की मान्यता प्राप्त चिकित्सकीय डिग्री...