सहारनपुर, अक्टूबर 29 -- उत्तर प्रदेश सहित कई प्रदेशों की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री और मार्कशीट तैयार कर बेचने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह को कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक सहायक प्रोफेसर भी शामिल है। पुलिस ने सूचना मिलने के 12 घंटे के अंदर दो मास्टर माइंड सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह में शामिल आधा दर्जन आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। यह गिरोह फर्जी मार्कशीट और डिग्री तैयार कर जरूरतमंदों लोगों को 30 हजार से चार लाख रुपये तक में बेच देते थे। गिरोह का नेटवर्क सहारनपुर सहित गाजियाबाद, लखनऊ बरेली, मेरठ तक फैला है। पुलिस ने 240 फर्जी डिग्री, मार्कशीट, लैपटॉप, दस हजार की नगदी, नौ मोबाइल फोन और एक कार बरामद की है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को तीन पुलिस टीमें लगाई गई हैं। एसपी स...