मऊ, अप्रैल 5 -- मऊ। बीएसए संतोष कुमार उपाध्याय ने स्वाधीनता रजत जयंती स्मारक उच्च प्राथमिक विद्यालय हाजीपुर घोसी में बीएड की फर्जी डिग्री लगाकर तैनात सहायक अध्यापक राजेंद्र चौहान की सेवा समाप्त करने व एफआइआर दर्ज कराने का प्रबंधक को निर्देश दे दिया है। इससे फर्जीवाड़ा कर शिक्षा विभाग में नौकरी हथियाने बालों में खलबली मची हुई है।बीएसए संतोष कुमार उपाध्याय ने बताया कि स्वाधीनता रजत जयंती स्मारक उच्च प्राथमिक विद्यालय हाजीपुर घोसी को शासन की ओर से वर्ष 2006 में अनुदानित किया गया। इसमें पूर्व से ही नियुक्त सहायक अध्यापक राजेंद्र चौहान को बीएड डिग्री फर्जी होने की शिकायत की गई थी। कहा कि सहायक अध्यापक ने मैथिली विश्वविद्यालय दरभंगा बिहार से बीएड की डिग्री लगाया था, जबकि विश्वविद्यालय को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने मैथिली विश्वविद्यालय को मई 1...