बिजनौर, अगस्त 3 -- जिला मुख्यालय समेत जिले में बरसों से गंभीर मरीजों को देखता रहा विशेषज्ञ डॉक्टर सिरे से फर्जी निकला। दो अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर कार्यरत दिखाने पर कराए गए सत्यापन में डिग्रियां फर्जी निकली व यूपी मेडिकल कौंसिल का रजिस्ट्रेशन भी फर्जी निकला। नोडल अफसर डिप्टी सीएमओ डा. केके राहुल की ओर से चांदपुर व नूरपुर थानों में एफआईआर दर्ज कराने के बाद पुलिस अब फर्जी डॉक्टर अनुराग झा की तलाश में जुट गई है। नोडल अफसर पीसीपीएनडीटी डिप्टी सीएमओ डा. केके राहुल ने बताया कि डा. संदीप चौधरी निवासी काजीजादगान नूरपुर रोड, चांदपुर बिजनौर द्वारा शान्ती अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर, पता-शान्ती बाल चिकित्सालय एण्ड नर्सिंग होम, चांदपुर बिजनौर व डा. आदित्य कुमार निवासी निकट गोलघर मंडी धनौरा जनपद अमरोहा ने वरदान अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर निकट न्यादरी देवी कन्या इन्...