संभल, दिसम्बर 14 -- संभल। रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव करकौरा निवासी लेखपाल सिंह ने एक गंभीर मामले को उजागर करते हुए मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर शिकायत कि है। जिसमें आरोप लगाया है कि गवां कस्बा स्थित एक इंटर कॉलेज में तैनात अध्यापक ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हासिल की है। शिकायतकर्ता के अनुसार संबंधित अध्यापक ने एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए हैं। लेखपाल सिंह का कहना है कि आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी में इन दस्तावेजों की असलियत सामने आई है। आरोप है कि अध्यापक की बीएड डिग्री भी फर्जी तरीके से तैयार कराई गई है। इसके अलावा जिला कासगंज से संभल जिले में कराए गए स्थानांतरण के लिए जिस आदेश का हवाला दिया गया। वह भी जाली बताया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषी के खि...