नई दिल्ली, मई 15 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। उत्तर पूर्वी दिल्ली की दयालपुर पुलिस ने गुरुवार को इलाके में फर्जी ट्रैफिक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया। वह लोगों को मोबाइल फोन से चालान करने की धमकी देकर ठगी और उगाही कर रहा था। आरोपी की पहचान 25 वर्षीय सोनू कुमार निवासी बागपत के रूप में हुई। पुलिस को उसके पास से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन, कुछ नकद, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की वर्दी और पुलिस का मोनोग्राम लगा मास्क बरामद किया। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार सुबह करीब 11.47 बजे दयालपुर थाने में आरोपी के बारे में सूचना मिली थी। पता चला कि एक व्यक्ति भजनपुरा थाने के पास यू-टर्न पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी बनकर चालान काट रहा है। इसके अलावा लोगों को चालान करने के बहाने डरा धमका कर उनसे उगाही कर रहा है। सूचना मिलते ही एसएचओ दयालपुर परमवीर दहिया की टीम मौके...