नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने करोड़ों की साइबर वित्तीय धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई में पुलिस ने अतुल कुमार, वर्षा शर्मा, अजय शर्मा और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह फर्जी ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के जरिए देशभर के निवेशकों को निशाना बना रहा था। अब तक कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु से जुड़े 67 मामले सामने आ चुके हैं। जांच एजेंसियों को आशंका है कि मामलों की संख्या और बढ़ सकती है। पुलिस के मुताबिक गिरोह का खुलासा 14 जून को दर्ज ई-एफआईआर की जांच में हुआ, जिसमें शिकायतकर्ता ने fxprovip.com नाम की वेबसाइट के माध्यम से 49.35 लाख रुपये की ठगी की जानकारी दी थी। शिकायतकर्ता को पहले फेसबुक मैसेंजर और फिर व्हाट्सएप पर संपर्क कर निवेश ...