कानपुर, नवम्बर 12 -- कानपुर, संवाददाता। साइबर ठगों ने फर्जी ट्रेडिंग एप्लीकेशन बनाकर तिलक नगर निवासी कारोबारी दलीप कपूर से 37 लाख रुपये की ठगी की। कुछ समय बाद अचानक एप बंद हो गया। उन्होंने आरोपितों को कॉल की उनका मोबाइल नंबर बंद मिला। पीड़ित की शिकायत पर साइबर सेल ने मुकदमा दर्जकर आरोपितों की तलाश शुरू की। कारोबारी के अनुसार कुछ माह पहले उनके पास व्हाट्सएप पर मैसेज आए। इस दौरान संदीप और तनुश्री नाम की महिला ने खुद को 5paisa कंपनी का प्रतिनिधि बताकर उन्हें झांसे में लिया। आरोपितों ने उन्हें FIVEPREAC नाम का फर्जी मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड कराया। आरोपितों ने कई कंपनियों के आईपीओ में निवेश कर अधिक मुनाफे का लालच दिया। आरोपितों ने उन्हें विश्वास दिलाने के लिए एप्लीकेशन पर फर्जी पोर्टफोलियो और मुनाफा दिखाया। जिनके झांसे में आकर उन्होंने 28 जुला...