नई दिल्ली, जुलाई 14 -- इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income tax department) ने सोमवार को देश भर में बड़े पैमाने पर छापेमारी की है। डिपार्टमेंट के निशाने पर 200 से अधिक ऐसे लोग और संस्थाएं थीं जो फर्जी डोनेशन (Fake Donation) के नाम पर टैक्स चोरी करवाने में करदाताओं की मदद कर रहे थे। यह लोग और संस्थाएं, राजनीतिक पार्टियों को दिए जाने वाले चंदे, ट्यूशन फीस (Tutuion Fee), मेडिकल खर्च (Medical Fee) आदि के फर्जी दस्तावेज के जरिए टैक्सपेयर्स को टैक्स चोरी करने में मदद कर रहे थे। यह छापेमारी देश के अलग-अलग हिस्सों में एक साथ की गई है। यह भी पढ़ें- Q1 में Rs.428 करोड़ का घाटा, निवेशक जमकर खरीद रहे हैं शेयर, स्टॉक 16% चढ़ाक्या है मामला? सेक्शन 80जीजीसी (Section 80 GGC) के तहत रजिस्टर्ड पॉलिटिकल पार्टियों के डोनेशन पर टैक्स में छूट मिलती है। इनकम टैक्स डि...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.