देवरिया, जुलाई 14 -- रामपुर कारखाना। अब फर्जी स्थानांतरण प्रमाण पत्र लगाकर नवीं में एडमिशन नहीं हो सकेगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने आठवीं का स्थानांतरण प्रमाण पत्र स्कैन करने का निर्देश दिया है। शिक्षा माफिया बंद पड़े स्कूलों से कक्षा 8 की टीसी बनाकर बच्चों का एडमिशन करा देते थे। परिषद के आदेश से अब इस पर लगाम लग जाएगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने नौवीं कक्षा में एडमिशन के लिए दिशा निर्देश जारी किया है। राजकीय, एडेड और मान्यता प्राप्त कॉलेज को भेजे निर्देश में परिषद ने कक्षा 8 उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का स्थानांतरण प्रमाण पत्र बोर्ड के वेबसाइट पर अपलोड करने को कहा है। परिषद के इस आदेश से शिक्षा माफिया में खलबली मच गई है। शिक्षा माफिया बंद पड़े स्कूलों से कक्षा 8 उत्तीर्ण का स्थानांतरण प्रमाण पत्र बनाकर बच्चों को दे देते थे। एडमिशन की...