बरेली, जून 14 -- जंक्शन पर शुक्रवार को फर्जी टीटी का हल्ला मच गया और देखते ही देखते वहां हंगामा होने लगा। दरअसल एक टीटीई वेंडरों के स्टॉल पर चेकिंग करने पहुंच गया। टीटीई ने कई वेंडरों के लाइसेंस और मेडिकल रख लिये। जब वेंडरों ने पूछताछ की तो टीटीई कुछ नहीं बोला। इसपर वहां विवाद शुरू हो गया। वेंडर सीआईटी ऑफिस पहुंच गये। वहां पता चला सीआईटी और सीएमआई के आदेश पर स्टॉलों की चेकिंग कराई जा रही है। तब सब शांत हुए। रेल अधिकारियों का कहना है, भीषण गर्मी हो रही है। सबसे अधिक पेय पदार्थों की बिक्री बढ़ी है। पानी की सप्लाई तो पांच गुनी से अधिक हो रही। ऐसे में वेंडर अनाधिकृत पानी की सप्लाई बीच-बीच में निकालते हैं। इन तमाम शिकायतों को देख हुए फूड स्टॉलों की जांच को आदेश हुए। शुक्रवार को सीएमआई और सीआईटी ने टीटीई जयराम मीणा को सभी स्टॉलों की जांच करने क...