मथुरा, जुलाई 12 -- फर्जी डाक टिकट मामले में जांच के लिए डाक विभाग सीबीआई से संपर्क कर सकती है। इस मामले में शामिल बाहरी व्यक्ति के बारे में सही जानकारी नहीं मिल पा रही है। विभाग अपने स्तर से जानकारी कर रहा है। फर्जी डाक टिकट मामले में जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट मुख्यालय को सौंप दी है। डाक विभाग को 31 लाख से अधिक का राजस्व का नुकसान हुआ है। नकली डाक टिकटें लगाकर देश के विभिन्न क्षेत्रों में एक लाख 27 हजार से अधिक डाक भेजी गई थीं। ऐसा ही एक मामला बुलन्दशहर में प्रकाश में आया था। बताया गया कि वहां सीबीआई ने जांच कर पिछले दिनों कार्रवाई की थी। इस मामले में बाहरी व्यक्ति के बारे में विभाग जानकारी करने में लगा हुआ है। प्रवर डाक अधीक्षक विजेंद्र ने बताया कि विभाग ने जो पता मिला है, उस पर संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। उच...