सीवान, सितम्बर 9 -- सीवान। जिला नियोजनालय ने जिले के युवा व अभ्यर्थियों को सतर्क रहने की अपील की है। जिला नियोजनालय की ओर से बताया गया कि श्रम संसाधन विभाग की ओर से प्रत्येक माह निःशुल्क जॉब कैंप का आयोजन किया जाता है। इसकी सूचना केवल समाचार पत्र, कार्यालय नोटिस बोर्ड और आधिकारिक मैसेज के माध्यम से ही दी जाती है। हाल ही में 3 सितंबर को जिला नियोजनालय व डीएवी कॉलेज में शिक्षा विभाग के नाम पर फर्जी जॉब कैंप आयोजित किए जाने की सूचना प्राप्त हुई। इस फर्जी कैंप में अभ्यर्थियों से प्रवेश शुल्क के नाम पर 800 रुपये तक की मांग की गई थी। जिला नियोजनालय ने स्पष्ट किया है कि इसका श्रम संसाधन विभाग से कोई संबंध नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...