लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 17 -- सदर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे जीएसटी नंबर हासिल कर लिया। विभाग ने जब फर्म की जांच की तो मामले का खुलासा हुआ। फर्जी मामला संज्ञान में आने के बाद विभाग ने कोतवाली पुलिस में शिकायत की तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। राज्य कर अधिकारी खंड-2 संजय शर्मा ने बताया कि कि मेसर्स कुमार इंटरप्राइजेज नाम से फर्जी रूप से ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण कराया गया। लेकिन फर्म का कोई भौतिक अस्तित्व नहीं पाया गया। इतना ही नहीं पंजीकरण में उपयोग किए गए दस्तावेजों की जांच में जो आधार कार्ड, बिजली बिल और किरायानामा लगाया गया, वह पूरी तरह से फर्जी निकला। जांच में सामने आया कि आरोपी ने फर्जी पंजीकरण कर आईटीसी का गलत लाभ उठाने की कोशिश की। राज्य कर अधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन पोर्टल पर प्रोपरा...