धनबाद, नवम्बर 12 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर अनुसूचित जनजाति (एसटी) कोटे से एमबीबीएस में नामांकन का मामला सामने आया है। मंगलवार को जाति प्रमाण पत्र के फर्जी होने की पुष्टि के बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन सुचारिता दत्ता नामक छात्रा का नामांकन रद्द करने की प्रक्रिया पूरी कर रहा है। छात्रा के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी। मेडिकल कॉलेज के एडमिशन सेल के नोडल पदाधिकारी डॉ गणेश कुमार के अनुसार आगे की कार्रवाई के लिए झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) को भी लिखा जा रहा है। बता दें कि छात्रा 8 नवंबर को स्टेट कोटे से नामांकन के लिए धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल आई थी। यहां उसने नामांकन के दौरान आरक्षण के लिए अपना जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया था। छात्रा द्वारा...