गोरखपुर, अप्रैल 13 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता नगर निगम के वार्ड संख्या 48 धर्मशाला बाजार से निर्वाचित पार्षद बबलू प्रसाद गुप्ता उर्फ छठीलाल कमलापुरी पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर चुनाव लड़ने का गंभीर आरोप लगा है। शिकायतकर्ता मनीष कुमार जयसवाल ने आरोप लगाया है कि बबलू प्रसाद मूल रूप से सामान्य जाति (कमलापुरी वैश्य) से हैं, लेकिन उन्होंने उत्तर प्रदेश की पिछड़ी जाति 'कसौधन का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित वार्ड से चुनाव लड़ा और निर्वाचित हुए। मनीष ने दावा किया कि कमलापुरी जाति बिहार में भले ही पिछड़ी श्रेणी में आती हो, लेकिन उत्तर प्रदेश में यह सामान्य वर्ग में है। इसके बावजूद उन्होंने पिछड़ी जाति का प्रमाणपत्र प्रस्तुत कर चुनाव आयोग और प्रशासन को गुमराह किया। मनीष जयसवाल ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर कई बार शिकायत ...