संभल, मई 20 -- सीएचसी नरौली के गांव पतरौआ में एक महिला स्वास्थ्य कर्मी ने एससी के फजी प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी प्राप्त कर ली। जिसकी शिकायत जिलाधिकारी से की गई है। जबकि स्वास्थ्य विभाग किसी भी जानकारी से इंकार कर रहा है। जनपद रामुपर के बरेली रोड पनवडिया निवासी घनश्याम पासी ने जिलाधिकारी संभल से शिकायत की थी थी कि इसी गांव की निवासी डौली पत्नी नरेश कुमार ने पासी जाति का प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से बनवाकर स्वास्थ्य विभाग संभल में नौकरी प्राप्त कर ली है। शिकायत को गंभीरता से लिया गया। जिलाधिकारी ने शिकायत को गंभीरता से लिया है और गांव पनवडिया के हल्का लेखपाल को रामपुर प्रशासन के द्वारा जांच के आदेश दिए थे। जांच में हल्का लेखपाल ने गांव के कई लोगों के बयान दर्ज किए। जिसमें यह बात सामने आई कि डौली ने वर्ष 2013 में गांव पनवडिया निवासी दिवंगत नर...