हरदोई, अगस्त 30 -- बेनीगंज। भारतीय किसान यूनियन (अवध) की शिकायत पर खंड विकास अधिकारी काजल ने महीनकुंड गांव में निरीक्षण किया। पूर्व में सहायक खंड विकास अधिकारी द्वारा दी गई रिपोर्ट को फर्जी पाया गया। इस पर किसान नेताओं ने नाराजगी जताई। ग्राम पंचायत महीनकुंड में नाली और सड़क की समस्या, सांसद निधि से लगे खराब हैंडपंप व लाइट, तथा ग्राम पंचायत बानेकुइया में जल जीवन मिशन की टोंटी न लगने जैसी कमियां मौके पर उजागर हुईं। बीडीओ ने वास्तविक स्थिति देखकर नाराजगी जताई। प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी विनय कुमार वर्मा को जल्द कार्य दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। किसान नेता सत्य प्रकाश तिवारी और इम्तियाज अली ने मौके पर कहा कि अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जी रिपोर्ट बनाई जा रही है, जिससे सरकारी योजनाएं धरातल पर लागू नहीं हो पा रहीं। उन्होंने चेतावनी दी कि अ...